संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: निवेशकों को निवेश परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में जरूरी सुविधायें, सहायता और सिंगल विंडो के जरिये सभी आवश्यक अनुमतियां उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार सीधी जिले में निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर कार्यालय सीधी में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज द्वारा किया गया।
Sidhi news: कलेक्टर कहा कि निवेश प्रोत्साहन केंद्र की मदद से निवेशकों को परियोजनाएं स्थापित करने में सहूलियत होगी और यह क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सर्व सुविधायुक्त और सुसज्जित कक्ष में स्थापित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों एवं उद्यमियों के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम रीवा में आयोजित किया गया है। जिले में कृषि आधारित तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की भी अच्छी संभावनाएं हैं। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र से पूरे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश से जुड़े सभी आयामों की जानकारी दी जायेगी जिससे निवेशकों का काम आसान होगा।