Sidhi news:चुरहट वन रेंज के मोहनिया गांव से 10 फिट लंबे अजगर सर्प को वन टीम ने सुरक्षित तरीके से 4 नवंबर को रेस्क्यू किया।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:रेस्क्यू किए गए दुर्लभ अजगर सर्प को मोहनिया कैमोर पहाड़ में वन टीम द्वारा सुरक्षित छोंड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया के तिवारी टोला में सुनील तिवारी के बाड़ा के अंदर यह बड़ा अजगर सर्प दिखाई दिया। भारी भरकम सर्प को देखकर समूचे गांव में हड़कंप मच गया।
Sidhi news:लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। आनन-फानन में नजदीकी चुरहट फारेस्ट रेस्क्यू टीम को सूचित कर बुलाया गया। टीम नेमौके पर पह, चक र करीब 10 फिट लंबे अजगर सर्प को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। फिर समीपी मोहनिया कैमोर पहाड़ में टीम ने अजगर सर्प को ले जाकर सुरक्षित छोंड़ दिया। रेस्क्यू टीम में वन परिक्षेत्र सहायक चुरहट अंबिका प्रसाद प्रजापति, वन रक्षक संजीव कुमार तिवारी, आशाराम पटेल, महीप कुमार पटेल और मुनीश सिंह शामिल रहे। वन परिक्षेत्र सहायक ने लोगों से अपील किया कि किसी भी वन्य जीव को मारे नहीं। दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी वन कार्यालय को सूचित करें। जिससे उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।