---Advertisement---

Sidhi news:कलेक्ट्रेट,जंगल विभाग ,विद्युत विभाग का पीड़ितो के साथ शिवसेना ने किया घेराव

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी दोहराता यह गरीब परिवार नहीं होने देंगे अत्याचार आर पार का होगा आगामी संघर्ष: विवेक पांडे

Sidhi news:शिवसेना इकाई द्वारा कुसमी ब्लाक से आए करीब दो सौ किलोमीटर दूर रूढ़ा भदौरा ,भैंसवाही ,मझिगवा से सैकड़ों की तादात मे अति गरीब आदिवासी परिवारो की विभिन्न समस्या को लेकर सैकड़ो की तादाद में विरोध दर्ज करते हुए नौ बिंदुओं पर ज्ञापन पत्र सौंप कर मांग रखी है वह आगामी कार्य न होने पर उग्र भरी संख्या मेंआंदोलन की चेतावनी दी है 

Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख रूप से नौ बिंदुओं पर ज्ञापन पत्र सौंपा गया है जहां कुछ इस प्रकार हैं 

(1) रूड़ा भदौरा मुख्य मार्ग से काफी प्रताड़ित है जहां बिल्कुल भी रास्ता नहीं है रास्ता न होने की वजह से शासन की कोई भी योजनाओं का लाभ इन ग्रामीण वासियों को नहीं मिल पाता मुख्य कारण है संजय टाइगर रिजर्व जंगल विभाग द्वारा राजस्व ग्राम को रास्ता प्रभावित किया गया है जो रास्ता नहीं दिया जा रहा है 

(2) आज तक इस पंचायत में किसी भी प्रकार से विद्युत नहीं पहुंच पाया है आज भी देश की आजादी के बाद यह ग्रामीण वासी लगातार विद्युत से कोसों दूर है और विद्युत का लाभ नहीं ले पा रहे जहां विद्युत अति आवश्यक है 

(3) इन पंचायत के वासी आज भी पानी बिना तड़प रहे हैं जहां किसी भी प्रकार से पानी पीने के लिए नहीं है नाले के पानी का उपयोग करते हैं जहां पानी की व्यवस्था तत्काल व्यवस्था करना अति आवश्यक है 

(4) क्षेत्र के वासी किसी भी प्रकार से नेटवर्क का लाभ नहीं ले पाते स्वास्थ्य का लाभ नहीं ले पाते ऐसे मजबूरन कोई भी घटना दुर्घटना अगर घट जाती है तो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वह डोले खटोला का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में कई बार बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जहां स्वास्थ्य जैसी सुविधा व नेटवर्क जैसी सुविधा का होना अति आवश्यक है 

(5) वही इन पंचायत के आदिवासी परिवार के लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद भी उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं जहां शासन प्रशासन की कोई नजर ही नहीं जा रही आज भी गुलाम भारत जीवन जीने के लिए मजबूर हैं जिसकी व्यवस्था सुधर अति आवश्यक है 

(6) पंचायत की योजना जैसी आवास योजना मनरेगा योजना जितनी भी पंचायत की योजनाएं आज तक या ग्रामीण वासी किसी प्रकार से इसका लाभ नहीं पाए हैं वहीं फर्जी तरीके से इन पैसों का भी गबन ग्रामीणों का आरोप है कि कर लिया गया है जिसे मौके पर जांच कर इन ग्रामीण वासियों को लाभ देने की आवश्यकता है वह दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है 

(7) बैगा प्रोजेक्ट का लाभ भी इन आदिवासी परिवारों को नहीं मिल पा रहा जितनी भी योजनाएं बैग प्रोजेक्ट में आती है किसी भी प्रकार से इन गरीब परिवारों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा जो उनके हक अधिकार का विषय है देना अति आवश्यक है 

(8) में ग्रामीण वासियों की शिकायत है कि स्कूल की गंभीर समस्या है जहां शिक्षा से कोसों दूर है जिम्मेदार शिक्षक वह अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे कागज पूर्ति कर रहे हैं ऐसे में ना तो इन्हें छात्रवृत्ति का लाभ न ही शिक्षा का लाभ मिल पा रहा इसलिए जांच कर तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है वह शिक्षा व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है 

(9) वह मुख्य रूप से इस ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक नहीं है जिनकी नियुक्ति भी अति आवश्यक है 

Sidhi news:श्री पांडे ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पर कलेक्टर महोदय से दूरभाष के माध्यम से बात हुई वह ज्ञापन पत्र तहसीलदार महोदय को सौंप दिया गया साथ में जंगल विभाग सजने टाइगर रिजर्व के मुख्य अधिकारी सहायक संचालक व विद्युत मुख्य अधिकारी ac महोदय को पत्र सौंपा गया व इन अधिकारियों द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया कार्यवाही न होने पर मजबूरन व्यवस्था परिवर्तन हेतु आगामी एक बड़े पैमाने उग्र आंदोलन हेतु आदिवासी परिवारों के साथ बाध्य होगे क्यों कि यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है जिसकी प्रथम दृष्टि में रख कर प्रशासन को निपटारा करना अतिआवश्यक है 

Sidhi news:प्रमुख रूप से पीड़ित ग्रामीण शिवकुमार सिंह बालेंद्र, धनेश्वर सिंह राम शिरोमणि साकेत रामचंद्र सिंह बाबा सिंह महाराज सिंह लग्न धारी अगरिया प्रेमलाल अगरिया राम लखन रामलाल पृथ्विभान राहुल सिंह पुष्पराज सिंह लाल बहादुर सिंह जैन नंदन सिंह गोपाल सिंह इंद्रजीत सिंह तिलकधारी तेज बहादुर सिंह प्रताप सिंह फूलचंद सिंह जयकरण सिंह अनीश साकेत आशा सिंह राम रसीले सिंह जगर्भन सिंह कैलाश सिंह पी राहुल सिंह कृष्णावती सिंह रामकली सिंह सुशील सिंह सुभद्रा कुमारी सिंह सुखमंती सिंह रुक्मण सिंह गीता बाई रजवंती बैग गुजारतीय बैग पार्वती बाई का लीलावती बैग बाई जयंती बैग पूनम दिया बैग महाराज सिंह जयंती बैग अर्जुन प्रसाद बाल सुग्रीव बैग सहित सैकड़ो पीड़ित ग्रामीण मौजूद रहे जहां प्रमुख रूप से शिवसेना संभाग संयोजक संत कुमार केवट जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह उर्फ भोले जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना गोपाल पानी का सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment