---Advertisement---

Sidhi news:आदिवासी युवक की बेरहमी के साथ की गई मारपीट, मामला हुआ दर्ज

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट को लेकर वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिस तरह आदिवासी युवक को डंडे एवं लात- घूंसें से मारपीट की वारदातों की वीडियो आई है वह निंदनीय है। इस पर पुलिस द्वारा अरोपियों की गिरफ्तारी करने की भी कार्यवाही की जाए।

Sidhi news:जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार सिंह गोंड़ पिता श्रीमान सिंह 36 वर्ष निवासी ग्राम विशुनी टोला थाना जमोड़ी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 7 नवबर को शाम करीब 4:30 बजे बिहारी जयसवाल के दुकान में सामान लेने गएथे। उसी दौरान बिहारी जायसवाल का छोटा लड़का सोन् सामान लेने के बारे में बात कर रहा था उर्स दौरान बड़ा लड़का भूपेन्द्र जायसवाल आया और पुरानी रंजिश को लेकर मुझे गाली-गलौच करने लगा साथ ही लाठी-डंडे सहित लात से मारपेंट किया है। हो-हाथ करने के बाद कुछ लोग आए इसके बाद बचाव हुआ है।

Sidhi news:घटना को लेकर मेरे शरीर में कई चोटे आई हैं। इस मामले में भूपेन्द्र जायसवाल फिर से गाली-गलौच करते हुए जान से खत्म करने की धमकी भी दे रहा है। जिस वजह से दूसरे दिन 8 नवंबर को जमोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूरे मामले को लेकर जमोड़ी थाना पुलिस द्वाग आरोपी भूपेन्द्र जायसवाल पिता बिहारी जायसवाल ग्राम विशुनी टोला के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 351(3), एसटी एससी अधिनियम के तहत धारा 3(1) (द), 3(1) (ध) एवं 3(2) (व्हीए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

आरोपी के खिलाफ मामला है पंजीबद्धः टीआई

Sidhi news:इस संबंध में नगर निरीक्षक जमोड़ी विशाल शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हो गया है। जिस मामले में शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्यवाही भी कराइ जाएगी। उन्होंने बताया कि हरिजन एक्ट सहित अन्य धारााएं लगा दी गई हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment