---Advertisement---

Bandhavghar: सड़क पार करती हुई दिखाई दी दररहा फीमेल टाइगर

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Bandhavghar: सड़क पार करती हुई दिखाई दी दररहा फीमेल टाइगर

उमरिया तपस गुप्ता

Bandhavghar: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए उपयुक्त स्थान है। जहां न केवल लोग यहां आकर बाघों का दीदार करते हैं बल्कि उनके द्वारा क्रियाकलापों का मनोरंजन भी लेते हैं। भाग भी पर्यटकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के पैतरे अपनाते हैं और लोगों को सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो पर्यटक खूब शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ, बाघिन और शावकों के चलचित्र साफ तौर पर देखी जा सकते हैं जो दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं।

Bandhavghar: वही प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य प्राणियों को देखने बड़ी संख्या में हर दिन लोग पहुंच रहे हैं। जहा इसी कड़ी में सोमवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर फैमिली को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। टाइगर फैमिली वनमार्ग पार करते हुए पर्यटकों को दिखाई दी।

Bandhavghar: यहाँ टाइगर फैमिली में मां और उसके दो शावक साथ मे जंगल में सैर कर रही थी। इस जंगल में सैर को करने के बाद वन मार्ग पार कर एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर यह चली गई। जहा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन दररहा फिमेल शावकों के साथ जंगल में पर्यटकों को दिखाई देती है। बाघिन ने खितौली जोन में अपनी टेरिटरी बना रखी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment