Crime: प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कार्यवाही तत्कालीन सचिव सहित कई पर मामला हुआ दर्ज
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime: उमरिया जिले में भ्रष्टाचार की सीमा पर हो गई है लगातार देखा गया है कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ जनपद पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर गाज गिरी है और जनपत पंचायत सीईओ कन्हाई कुंवर ने एफआईआर दर्ज कराई है।
Crime: आवेदन पत्र में सूचित किया गया है कि जनपद पंचायत पाली की 9 ग्राम अंतर्गत की पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास के 16 हितग्राहियों के विरुद्ध अनियमितता की जांच में पाया कि प्रधानमंत्री में से चौदह हितग्राहियों की राशि का दुरूपयोग किया गया है। पात्र एवं स्वीकृत हितग्राही के स्थान पर समान नाम के एवं अन्य व्यक्तियों का बाता परिवर्तन सीईओ जनपद पचांयत पाली के लगिन आई.डी. का इस्तेमाल कर लिया गया है। जिसमे राशि का अंतरण पतरूराम भगत सहायक लेखा अधिकारी प्रथम सिग्नेचरी एवं कन्हाई कुंवर, सीईओ जनपद पंचायत पाली द्वितीय सिप्रेचरी के डिजिटल सिग्नेचर मो इब्राहिम नोमानी, ब्लक समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास द्वारा किया गया है।
Crime: जिसमे वित्तीय वर्ष 24 फरवरी 2017 से 19.05.2023 के मध्य आरोपीगणो द्वारा योजना की राशि रूपये 1700000.00/- एवं मजदूरी की राशि 109860.00 / – कुल रूपये 1809860.00 (अठारह लाख नौ हजार आठ सौ साठ) शासकीय धनराशि धोखाधडी/कूटरचना कर दुरूप दुरूपयोग किया जाना पाया एवं पात्र हितग्राहियों को अपने लाभ से वंचित किया गया।
Crime: उक्त कार्य हेतु मो इब्राहिम नोमानी, ब्लक समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास के द्वारा ग्राम पंचायतों के आई.डी. से गलत जियोटैग करना, पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों से दबाव बनाकर गलत जियोटैग, गलत खाते प्राप्त करना, मुख्य कार्यपलन अधिकारी जनपद पंचायत के आई.डी. से खाते परिवर्तन करना, एवं सहायक लेखा अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के डिजिटल सिग्रेचर का जानबुझकर दुरूपयोग किया जाकर शासकीय धनराशि की धोखाधडी/कूटरचना कर दुरूपयोग करना पाया गया है।
Crime: साथ ही पतरूराम भगत, पंचायत समन्वय अधिकारी (प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी) एवं चमन सिंह पंचायत सचिव (तत्कालीन) ग्राम पंचायत बरहाई, वर्तमान ग्राम पंचायत भौतरा, फूल सिंह, पंचायत सचिव (तत्कालीन) ग्राम पंचायत बरहाई, वर्तमान ग्राम पंचायत महरोई, भुवनेश्वर सिंह, ग्राम रोजगार सहायक बरहाई (तत्कालीन) सेवा से पृथक, राजेश कुमार यादव, पंचायत सचिव (तत्कालीन) ग्राम पंचायत चंदनिया, वर्तमान ग्राम पंचायत कुशमहाखुर्द, राजाराम चंदेल, पंचायत सचिव (तत्कालीन) ग्राम पंचायत गिजरी, वर्तमान ग्राम पंचायत झापी जनपद पंचायत करकेली. महाबीर सिंह, पंचायत सचिव, (तत्कालीन) ग्राम पंचायत कठई, वर्तमान ग्राम पंचायत बिचकिड़ी, रामचरित सिंह, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुरकुचा, रामप्रसाद पनिका, पंचायत सचिव (तत्कालीन) ग्राम पंचायत ममान, वर्तमान ग्राम पंचायत बरदढ़ार, शैलेन्द्र तिवारी, पंचायत सचिव (तत्कालीन) ग्राम पंचायत ममान, वर्तमान ग्राम पंचायत धौरई, रविन्द्र सिंह, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुदरिया, म मो हुसैन खान, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत मेंढकी द्वारा हितग्राहियों के आवासों का गलत जियोटैग करने का दोषी पाये गये। इनके विरूद्ध शासकीय योजनाओं की राशि का दुरूपयोग करने, अपात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने, मरे हुये हितग्राहियों के नाम से राशि का आहरण फर्जी तरीके से किया गया।
Crime: इसलिए इन सबके खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया हैं और साथ ही धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और जांच की जा रही है।