---Advertisement---

Sidhi news:सीधी पुलिस ने जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिये ‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ का विशेष जागरूकता अभियान किया प्रारम्भ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल, कालेज, झुग्गी बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों/कानूनों की जानकारी से कराया जा रहा अवगत

Sidhi news:मान्नीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में 25 नवंबर से “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” की शुरुआत की गई है जो 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी जिलों में तरह-तरह के जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

Sidhi news:महिलाओं का सम्मान समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिए पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि पुरुष अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाकर समाज में फैले नकारात्मक दृष्टिकोण को चुनौती दे सके। इसके लिए जन्म से ही अपने घर में लड़कों को सिखाना होगा कि वह हर बेटी और महिलाओं का सम्मान करें। उनके साथ किसी तरह के शारीरिक शोषण या हिंसा न हो। परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर बेटे-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करें तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएगा।”

Sidhi news:उक्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर एवं देहात के गर्ल्स स्कूल, कालेज, झुग्गी बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है

Sidhi news:आज दिनॉक 28-11-24 को “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय एवं महिला थाना प्रभारी उनि मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में पी.एम.श्री. शास. आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी में जागरूकता कार्यक्रमं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 600 छात्रायें मौजूद थी। कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया एवं गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गयी।

Sidhi news:इसके साथ ही सायबर क्राईम जैसे डिजिटल एरेस्ट, फायनेंशियल फ्राड, ओ.टी.पी. फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपाय बताये गये तथा सायबर फ्रॉड होने पर सायबर हैल्प लाईन नम्बर 1930, महिला सुरक्षा हैल्प लाईन नम्बर 1090, चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 के विषय में भी बताया गया एवं कहा गया कि आप तुरंत डायल 100 में शिकायत करें, सीधी पुलिस तत्काल पहुंचेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment