---Advertisement---

लाखों रुपए की लूट का पुलिस नहीं लगा पाई पता

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

लाखो के जेवरात चोरी का नहीं लगा सुराग ,उधर सराफा व्यापारी से बीच सड़क हुई लूट 

 

शहडोल जिले में इन दिनों चोर और लुटेरों ने आतंक मचा रखा है लेकिन पुलिस इन बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है । जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में करीब 15 दिन पहले दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोडकर की गयी लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई, न ही चोरी गये जेवरात बरामद हो सकें हैं ।

वहीँ इस बीच बीते सुबह सिंहपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम मिठौरी तिराहा के पास दिनदहाड़े एक सराफा व्यापारी से दो किलो चांदी के जेवरात अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए । जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है । दिनदहाड़े हुई इन दोनों वारदात के आरोपी आज तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकें हैं ।

राह चलते हुई लूट

गत सुबह करीब 9 बजे सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिठौरी तिराहा में जयस्तंभ सोहागपुर निवासी सराफा व्यवसायी प्रणय सोनी पिता गंगा सोनी की बाइक रोककर उनसे जेवरात लूट लिए गये । घटना के बाद उन्हेंने सिंहपुर थाना में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह हर दिन की तरह गत सुबह करीब 2 किलो चांदी के जेवरात बैग में लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान ग्राम मिठौरी तिराहा के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाडी रुकवाकर उनके पास रखे चांदी के सारे जेवरात लूटकर फरार हो गये । उनके पास करीब 2 किलो वजन के जेवरात थे । जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक थी । पुलिस द्वारा माम्लाद्र्ज कर जांच की जा रही है लेकिन इस मामले में भी पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं कर सकी है ।

ताला तोड़कर अंदर आए चोर

सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में 16 नवम्बर की दोपहर 1 बजे से शाम साढ़े 5 बजे के बीच हुई । जहां फरियादी अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. रामकिशोर श्रीवास्तव उम्र 51 वर्ष नि. ग्राम उधिया थाना सिंहपुर ने थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन में घर के दरवाजा खोलकर घर में रखे सोने, चाँदी के जवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया । जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक थी ।

जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 303(2), 331 (3) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर जांच पड़ताल किए जाने की बात पुलिस ने कही थी लेकिन करीब 15 दिन से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है । जिससे पुलिस की जांच को लेकर भी सवाल हो

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि प्रार्थी और बड़े भाई अविनाश श्रीवास्तव का परिवार गांव में रहता है। प्रार्थी शहडोल में रहता है दिनांक 16 नवम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच अज्ञात चोर के द्वारा घर का तालातोड़ कर घर में रखे नकद रुपए तथा सोने, चाँदी के जवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गये हैं। जिसकी कुल कीमत साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक थी ।

घर लौटे तो टूटा था ताला

उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरे बडे भाई सरस्वती स्कूल बुढ़ार में अपने पुत्र सहित सुबह 9.30 बजे स्कूल चले गए थे, उनकी पत्नी अपने पुत्री के साथ दोपहर 11.30 बजे आटो से शहडोल चले गए थे। शाम करीब 5.45 बजे बंडे भाई अविनाश घर लौटे तो देखा कि पक्के घर का दरवाजा का ताला खुला है, अन्दर कमरों में रखी आलमारी का लकर टूटा मिला सामान बिखरे थे लकर में रखा भाभी एवं प्रार्थी की पत्नी के जेवर गायब थे। पेटी व सूटकेश के जेवर भी गायब थे।

चोरी हुए सामान का विवरण इस प्रकार है- नगद 20 हजार एवं भाभी अर्पणा पति अविनाश के जेवर जो चोरी हुए सोना का चेन 1 नग वजनी करीबन 10 ग्राम, हार 1 नग वजनी करीबन 10 ग्राम, कंगन 2 नग वजनी करीबन 22 ग्राम, कान का टप्स 2 नग वजनी करीब 3 ग्राम, अंगूठी 2 नग वजरनी करीबन 2 ग्राम, बेंदी 1 नग वजनी करीबन 2 ग्राम, नथ 1 नग वजनी करीबन 2.5 ग्राम, लाकेट 02 नग वजनी करीबन 2 ग्राम एवं चांदी के जेवरात पायजेब -30 तोला करीब, हाफ करधन करीबन 30 तोला, पायल 3 जोड़ वजनी करीबन 15 तोला, हाथ फूल वजन करीब 13 तोला, बिछिया 4 नग, चांदी सिक्का वजन करीब 2.5 तोला, चांदी गिलास-2 नग, चांदी चम्मच 1 नग एवं प्रार्थी की पत्नी अजीता / पति अमरेन्द्र श्रीवास्तव के सोने के जेवर- हार 1 नग वजनी करीबन 11 ग्राम, कान का टप्स 2 नग 7 ग्राम, अंगूठी- 2 नग वजन 5 ग्राम, मंचली हार 11 लाकेट एवं 12 मोती वजनी करीब 5 ग्राम, मंगलूसूत्र 1 नग (2 लाकेट- 5 मोती ) वजन करीब 6 ग्राम, बेंदी-1 नग वजन करीबन 1.5 ग्राम, नथ 1 नग वजन करीब 2 ग्राम, लाकेट 1 नग वजन करीब 1 ग्राम, एवं चांदी के जेवर पायल-1 नग वजन करीब 17 तोला, करधन-1 नग वजन करीब 18 तोला, पायल 1 जोड़ वजन करीब 08 तोला, बिछिया 1 जोड वजन करीब 4 तोला, चांदी सिक्का -7 नग वजन 7 तोला, बच्चों की पायल व बच्चों की करधन 2 नग वजन करीबन 5 तोला, चांदी का हार- 1 नग, गिलास चांदी का 1 नग, कटोरी चम्मच 1-1 नग।

सोने के जेवरात कुल वजन करीब 93 ग्राम कीमती करीब 7 लाख 2 हजार एवं चाँदी के जेवर कुल वजन करीब 155 तोला कीमती करीबन 1 लाख 44 हजार 501 रूपये कुल कीमती 8,66,501 रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उपरोक्त सामानों के बिल भी चोरी चले गए, जो जेवर के साथ बैग में रखे थे। कल दिनांक 16/11/2024 को रात्रि हो जाने एवं घर के लोगो की मनोदशा ठीक न होने से रिपोर्ट करने नहीं आया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment