Sidhi news:लोगों को विभिन्न योजनाओं का दिया गया लाभ
संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी जिले की ग्राम बघवारी में आज गुरुवार के दिन धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह आयोजन करीब दोपहर 2 बजे शुरू हुआ जो शाम 4:30 बज़े तक चला। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम का भी आयोजन आज गुरुवार के दिन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं इसके अलावा मुख्य रूप से सीधी विधायक रीति पाठक शामिल रही है।
Sidhi news:इस जन कल्याण समस्या निवारण शिविर में सीधी विधायक रीति पाठक ने लोगों की समस्याएं सुनी है साथ ही उनकी समस्याओं को निदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित भी किया है। इतना ही नहीं विधायक ने सभी सीधी में चल रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना लाडली बहना योजना सहित अन्य की योजनाएं हैं जिनमें पात्र हितग्राहियो को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करके उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए इसके लिए रीति पाठक में बात कही है।
इस कार्यक्रम में 126 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया है तथा लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया गया है।
Sidhi news:कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीधी विधायक रीति पाठक के अलावा जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के साथ अन्य नेता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं।