Sidhi news:सीधी जिले के हटवा ख़ास मे तेज रफ्तार महालक्ष्मी बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। जिसकी वजह से उसमें सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। जिसमें यात्री बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला आज शनिवार का है। जहा बघोर से सीधी की तरफ बस जा रही थी जिसमें करीब 41 यात्री सवार थे। लेकिन जैसे ही वह हटवा खास गांव के पास पहुंची तभी पुल के पास अनियंत्रित हो गई और बस पुल के नीचे गिर गई। जिसमें सवाल यात्रियों में 20 यात्रियों को मामूली चोट आई है। किसी के सिर पर मामूली खरोच है तो किसी के हाथ पर खरोच आई है।
Sidhi news:थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बघोर से सीधी जाने वाली बस महालक्ष्मी ट्रेवल्स है। जहां अनियंत्रित होकर वह रही नदी के पुल के नीचे गिर पड़ी। हालांकि किसी भी व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है सभी को मामूली छोटी आई है। जिन्हें नॉर्मल ट्रीटमेंट के लिए प्राथमिक अस्पताल में भिजवाया गया है. साथ ही उसे बस को निकालने के लिए क्रेन की सहायता ली जा रही है।