अचानक रविवार को सहायक आयुक्त पहुंचे कुसमी,कई छात्रावासो का किये निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी आदिवासी विकास विभाग सीधी के सहायक आयुक्त डी.के द्विवेदी रविवार को ही अचानक कुसमी पहुंच गये और शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास कुसमी एवं शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम कुसमी के साथ-साथ मुख्यालय के कई छात्रावासों मे पहुंचकर र औचक निरीक्षण किया,एवं अधीक्षको को उन्होने दिशा निर्देश दिये है।
Sidhi news:वहीं उपस्थित छात्रों से उनके रहन-सहन एवं खान-पान के संबंध में भी जानकारी ली जहां व्यवस्थाये सुचार रूप से चलती मिली।कई बिषयो पर उन्होने अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए हैं उनके साथ में कुसमी के बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी और कुसमी विद्यालय के कई शिक्षक थे।