News E 7 Live
News E 7 Live
  • होम
  • नेशनल न्यूज
  • मध्य प्रदेश
  • कारोबार
  • मनोरंजन
  • लाइफ स्टाइल
  • रोचक तथ्य
 Mp news:आज शहडोल में होगा उद्योगपतियों का जमावड़ा ,25 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना
कारोबार

Mp news:आज शहडोल में होगा उद्योगपतियों का जमावड़ा ,25 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना

by Manoj Shukla January 16, 2025, 9:51 AM 0 Comment

Mp news : आज शहडोल में होगा उद्योगपतियों का जमावड़ा ,25 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना

 

Mp news : आज 16 जनवरी का दिन शहडोल संभाग के बाशिंदों के लिए ख़ास होगा ,क्योंकी आज यहाँ आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश भर से करीब 40 से अधिक उद्योगपति शामिल होने वाले है । जो नए उद्द्योग से खुलेगी विकास की राह, देश भर से आएँगे उद्द्योग्पति

Mp news : शहडोल संभाग के भविष्य को एक नया मूर्त रूप प्रदान करेंगे । उद्द्योगों की स्थापना के बाद सैकड़ो लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा ।हमारी विराट नगरी शहडोल प्राकृतिक संसाधन और खनिज संपदा से भरपूर है। संभाग में शहडोल, अनूपपुर और उमरिया प्रमुख कोयला उत्पादक जिलों में शामिल हैं।

संभाग में बाक्साइड, रेत, पत्थर, लाइम स्टोन, सहित प्रचुर वन संपदा है। शहडोल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ कर रहे हैं, इस कॉन्क्लेव में 40 से अधिक उद्योगपति अपने निवेश प्रस्तावों के साथ शामिल हो रहे हैं।

84 हजार व्यक्तियों को रोजगार

Mp news : प्रदेश में उद्योगपतियों को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से प्रोत्साहित होकर बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं। प्रदेश में अब तक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके है।

इनसे लगभग 84 हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। शहडोल में आयोजित कॉन्क्लेव में लगभग 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से खनिज सौर ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावना है।

इस इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

कॉन्क्लेव में टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड, शारदा एनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड, रामा सीमेन्ट इंडस्ट्रीज, श्री बजरंग पॉवर लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड, एसएम परिमल प्रोसेस प्राईवेट लिमिटेड तथा रिलायंश इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। कॉन्क्लेव में ओरिएंट पेपर मिल, एसीसी सीमेन्ट लिमिटेड, आर के ग्रुप रायपुर, महावीर कोल रिसोर्स प्राईवेट लिमिटेड, आल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड के भी प्रतिनिधि अपने निवेश प्रस्तावों के साथ शामिल हो रहे हैं।

इन क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में ग्राम पटासी में ऐथेनॉल प्लांट के लिए 140 करोड़ रूपये, ग्राम मुदरिया में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3.5 करोड़ रूपये तथा ग्राम छतवई में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 5 करोड़ रूपये के प्रस्ताव मिले है।

उमरिया जिले में आद्योगिक क्षेत्र बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रूपये, बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2 करोड़ रूपये, ग्राम रोहनिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2.5 करोड़ के प्रस्ताव मिलेंगें। औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले के दियापीपर में 51. 135 हेक्टेयर, तथा ग्राम चन्नौड़ी में 2.023 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है।

Share This:

Tags: Mp news Shahdol news रीजनल कांकलेव
Previous post
Next post
Manoj Shukla

Manoj Shukla (Website)

author

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 Qoxag. All Right Reserved.