Sidhi news:संयुक्त तहसील भवन बहरी का लोकार्पण एवं आई टी आई भवन का हुआ भूमि पूजन
Sidhi news:बहरी क्षेत्र में रोड, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के साथ ही अधोसरंचना विकास के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। बहरी अंचल का सभी क्षेत्रों में चहुमुखी विकास होगा। उक्त आशय के विचार सिहावल विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने 795.82 लाख रुपये लागत के नव निर्मित संयुक्त तहसील भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। संयुक्त तहसील भवन बहरी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर एवं शिला पट्टिका का अनावरण कर किया गया। लोकार्पण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त तहसील भवन के दोनों तलों एवं सभी कक्षों में जाकर विधिवत अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में श्री सी पी त्रिवेदी ने बहरी तहसील की स्वीकृति, तहसील में सम्मिलित क्षेत्र, स्वीकृत पद एवं पदस्थ स्टाफ की जानकारी देते हुए कहा कि तहसील भवन उपलब्ध हो जाने से आम जनमानस को सरलता एवं सुगमता से सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।
Sidhi news:विधायक श्री पाठक ने कहा कि आज कोलकटी के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है भवन निर्माण की एजेंसी एवं संविदाकार को समयसीमा में गुणवत्ता युक्त भवन निर्माण के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि बहरी में जैसा तहसील भवन पूरे जिले में कहीं नहीं है। संयुक्त तहसील भवन से बहरी क्षेत्र के आम जनमानस को सरलता एवं सुगमता से बेहतर तरीके से सेवाएं मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक ने सिहावल विधानसभा क्षेत्र में सोन नदी में जाेगदह एवं नकझर सिहावल के मध्य पुल निर्माण, गोपद नदी पर लौआर कोरसर के मध्य पुल निर्माण, बहरी क्षेत्र में गुलाब सागर नहर से सिंचाई सुविधा एवं सिंचाई से वंचित ग्रामों में सीतापुर माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने जैसे विकास कार्यों को बताया।
विधानसभा सिहावल के कोलकटी क्षेत्र को मिली आई टी आई भवन की सौगात
Sidhi news:नवीन स्वीकृति 06 ट्रेड 120 सीटेड आई टी आई भवन विधानसभा सिहावल (लौआ) में 60 सीटेड बालक छात्रावास, 60 सीटेड बालिका छात्रावास, एफ टाइप क्वाटर 1 नग, एच टाइप क्वाटर 2 नग तथा आई टी आई क्वाटर 4 नग, कुल लागत राशि 1431.20 लाख रुपये के भवन का भूमि पूजन विधायक श्री विश्वामित्र पाठक द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। किसी भी क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान से ही रोजगार संभव है। विधानसभा क्षेत्र सिहावल में आई टी आई संचालित हो जाने से क्षेत्र के लोगों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध होगी एवं क्षेत्रीय बेरोजगारों को रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध होगा।
Sidhi news:कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकला पाठक जनपद सदस्य, संपूर्ण सिंह जनपद सदस्य, एस पी मिश्रा एसडीएम सिहावल, रवि शंकर मिश्रा सीईओ , पुष्पेंद्र पाण्डेय, शिव कुमारी जायसवाल, जय शंकर द्विवेदी, कौशल सिंह परते कार्यपालन यंत्री पीआईयू, राकेश सिंह बैस टी आई, अशोक तिवारी प्राचार्य आई टी आई, अशोक शुक्ला, पुनीत पाण्डेय, पुनीत सिंह, रितेश गुप्ता, दिलीप सोनी, अर्जुन उपाध्याय, कपूरचंद शाहू, रामलाल विश्वकर्मा, उषा गोपाल पटेल, सुनीता बहेलिया, संध्या सिंह, अर्जुन उपाध्याय, रामसिया द्विवेदी, राजबहोर द्विवेदी, अनुज शाहू सरपंच, भूपेंद्र पांडे, नीरज सिंह चंदेल, रमेश तिवारी, गोपाल द्विवेदी, पंचराज वर्मा, अखिलेश द्विवेदी, सजन सिंह पुष्पराज सिंह, पुष्पराज प्रजापति, बबलू सिंह, अनिल पाण्डेय, पिंटू पाठक, विनय द्विवेदी, शिवपूजन दीक्षित, बालकृष्ण पाठक, सुभाकर द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, जे पी यादव संविदाकार तहसील भवन, मोनू संविदाकार आई टी आई भवन, अधिवक्तागण, पत्रकार बंधु,गणमान्यजन उपस्थित रहे।