Sidhi news:कुसमी न्यायालय परिषर में SDM ने किया ध्वजारोहण।
अमित श्रीवास्तव।
Sidhi news : गणतंत्र दिवस पर तहसील परिसर में एसडीएम प्रिया पाठक ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और एसडीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि “हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता के लिये दृढ़ संकल्प होकर एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
इसके बाद तहसील सभागार में एसडीएम ने उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियो को सम्मानित किया। एवं अमर शहीदों को याद किया गया। एसडीएम ने शहीदों को नमन किया और गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं, इस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर तहसीलदार नारायण सिहं समस्त लिपिक आरआई पटवारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।