Sidhi news:गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है वही सीधी जिले में भी यह कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में आज रविवार के दिन मनाया गया। जहां स्टेडियम में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गायन किया।
Sidhi news:प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने 76 वा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इसके शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए भाषण को उन्होंने लोगों के सामने रखा है।
परेड की ली सलामी
Sidhi news:76वें गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान प्रभारी दिलीप जायसवाल के साथ सीधी एसपी डॉ रवींद्र वर्मा और सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी मौजूद रहे है। जहां तीनों ने परेड की सलामी ली है. परेड के दौरान एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट, होमगार्ड के जवान, पुलिस जवान फायर ब्रिगेड की टीम सहित अन्य स्कूल के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। सीधी जिले के अंतर्गत होने वाली झांकी को भी यहां दर्शाया गया है और झांकियां को भी परेड में शामिल किया गया है।
संविधान की दिलाई शपथ
Sidhi news: प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई है। शपथ के दौरान उन्होंने कहा है हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा के अवसर और संता की प्राप्ति के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता के लिए दृढ़ संकल्प होकर अट द्वारा संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मपित करते हैं का संविधान का शपथ दिलाया है।