Sidhi news:शहर के दक्षिण करौंदिया में संचालित विद्यालय द ममता एकेडमी सीधी में गत दिवस वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया।
Sidhi news:जिसकी थीम गूंज रखी गई, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी श्रीमती मंजू रामजी सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंद्रशरण सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इंजी. आरबी सिंह, विद्यालय के संरक्षक एसपी तिवारी व विद्यालय के संचालक रवि तिवारी के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्कूल संचालक ने संयुक रूप से द्वीप प्रज्वलन कर सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
Sidhi news:विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं में प्रधानाचार्य प्रिंस मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका पाण्डेय, शिक्षक राम सिंह, अभिषेक पाठक, विवेक तिवारी, प्रतिमा तिवारी, किरण शुक्ला, अनुराधा त्रिपाठी, खुशबू तिवारी, विमल शुक्ला, शिवानी मिश्रा, आकांक्षा शुक्ला को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।