Crime News: 22 भैंसों से भरा ट्रक जब्त, आरोपी फरार
उमरिया पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्यवाही
Crime News: उमरिया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में उमरिया पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली पुलिस ने पशुओं के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की, जिसमें 22 भैंसों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।
घटनाक्रम
Crime News: दिनांक 5 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में पशुओं को अमानवीय तरीके से भरकर ताला की ओर ले जाया जा रहा है। घघडार तिराहे पर पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से ट्रक भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी चालक ट्रक को जंगल के कच्चे रास्ते में खड़ा कर मौके से फरार हो गया।
Crime News: पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है तथा 22 भैंसों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। फरार आरोपी के विरुद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की तत्परता से बचाई गईं 22 भैंसें
Crime News: इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है।