---Advertisement---

Sidhi news:कोतवाली पुलिस नें चोरी के तीन मामलों का खुलासा करते हुए दो महिलाओं के साथ तीन विधि विरुद्ध बालकों को लिया हिरासत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:चोरी गया लगभग आठ लाख रूपए कीमती मशरुका किया जप्त 

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस नें चोरी की अलग अलग 3 घटनाओं का खुलासा करते हुए लगभग आठ लाख रूपए कीमती मशरुका जप्त किया है।  

फरियादिया करूणा कुशवाहा निवासी अर्जुन नगर की रिपोर्ट पर दिनांक 13/01/25 को इश आशय का अपराध पंजीबध्द कराया गया कि जब फरियादिया दोपहर करीबन 12.00 बजे से 3.00 बजे तक सतसंग के लिए पुरानी सीधी गई हुई थी तभी अज्ञात चोरो ने घर के दरवाजे का ताला तोड कर बडी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 1800 रूपये की चोरी कि गई है।

Sidhi news:फरियादी विनोद व्दिवेदी निवासी अर्जुन नगर की शिकायत पर दिनांक 24/01/25 को अपराध पंजीबध्द इस आशय का किया गया कि दिनांक 24/01/25 को दिन में करीबन 2.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे के दरम्यानी अज्ञात चोरो के व्दारा घर का ताला तोडकर घर में रखी पेटी का ताला तोडा और सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर फरार हो गये ।

Sidhi news:फरियादी प्रवेश शर्मा निवासी हाऊसिंग बोर्ड की शिकायत पर थाना जमोडी में दिनांक 17/01/25-18/01/25 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर घर का ताला तोड कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन 3 लाख रूपये का चुरा कर ले गये जिस पर थाना जमोडी में अपराध पंजीबध्द किया गया था। जिसमें कोतवाली पुलिस व्दारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विधि के प्रतिकूल तीन बालको को अभिरक्षा मे लेकर गहन पूछताछ की गई और पूछताछ में विधि के प्रतिकूल तीन बालक एवं चोरी का माल क्रय करने वाली दो महिलाओ के कब्जे से थाना कोतवाली सीधी क्षेत्र में पूर्व के माह में हुई दो नकबजनी की घटना एव थाना जमोडी क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की एक नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुये करीबन 8 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरातो की जप्ती की गई है।

Sidhi news:उक्त कार्यवाही में निरी. अभिषेक उपाध्याय,उनि विवेक व्दिवेदी, सउनि. मनोज वर्मा, सउनि. वीरभान साकेत, प्र.आर. 16 शिवा व्दिवेदी, म.प्र.आर. 289 ममता पाठक, आर. 407 अक्षय तिवारी, आर, 84 राजकुमार मिश्रा, आर. 557 आलोक त्रिपाठी आर. 49 आजाद खान, आर. 12 अभिमन्यू सिंह, आर. 240 सुरेन्द्र वैश्य, आर.96 आदर्श सिंह आर.529 संजय सोलंकी आर. 55 रामबली कोल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment