Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चुरहट उनि अतर सिंह के नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 3 किलोग्राम गांजा मय 100 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को किया गिरफ्तार।।
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 11.02.2025 को थाना प्रभारी चुरहट को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डढिया का त्रिशूलधर बघेल पिता स्वर्गीय रंगनाथ सिंह बघेल एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम सर्रा सोन नदी तिराहा के पास लेकर बिक्री करने हेतु वाहन का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी चुरहट द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना होकर ग्राम सर्रा सोन नदी तिराहा पहुंचे जहां मुखविर के बताए अनुसार एक व्यक्ति नीम पेड़ के नीचे दिखाई दिया जिसे मौके पर पहुंचकर नाम पता पूछने पर अपना नाम त्रिशूलधर पिता रंगनाथ सिंह उम्र 68 साल निवासी डढ़िया थाना चुरहट जिला सीधी का होना बताया । तत्पश्चात विधि संगत तरीके से संदेही के पास में रखी बोरी की तालासी ली गई तो बोरी में मादक पदार्थ गांजा एवं दो कागज कार्टून में देसी प्लेन शराब पाया गया । उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 3 किलो ग्राम गॉजा कीमती 45 हजार रूपये एवं 100 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 7000 रुपये होना पाया गया। आरोपियों से 3 किलोग्राम गांजा एवं 100 पाव देसी प्लेन शराब कुल कीमती 52 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 34(1) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी त्रिशूलधर पिता रंगनाथ सिंह उम्र 68 साल निवासी डढ़िया थाना चुरहट जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट उनि अतर सिंह, सउनि अनंतलाल प्रजापति, प्रआर. नितेश प्रजापति, करण तिवारी, आर. अभिषेक शुक्ला उदय तिवारी, अहम भूमिका रही।