---Advertisement---

Sidhi news:शिवराजपुर में दो ऑटो की भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साडा शिवराजपुर में मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ऑटो चुरहट से मवई की ओर जा रही थीए जबकि दूसरी ऑटो मवई से चुरहट की दिशा में आ रही थी। क्रॉसिंग के दौरान दोनों वाहनों की टक्कर हो गई, जिससे ऑटो पलट गई और सवार यात्री घायल हो गए। घायलों में अल्का पाण्डेय 40 वर्ष निवासी प्रयागराज, माया बंसल 40 वर्ष निवासी ग्राम साड़ा, सुखेंद्र सिंह 59 निवासी दुअरा, जितेंद्र सिंह निवासी डढ़िया, गिरीश तिवारी 36 वर्ष निवासी बघेड़ा और रन्नु यादव 45 वर्ष निवासी भितरी रामपुर नैकिन शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। चुरहट पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

Sidhi news:डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उनका उपचार जारी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर अंधाधुंध गति और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment