---Advertisement---

Sidhi news:130 जोड़ों ने लिए सात फेरे, प्रशासनिक अधिकारी बने बाराती

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में शुक्रवार को जनपद पंचायत प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच 130 जोड़ों ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू राम सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, एसडीएम प्रिया पाठक, सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

वर-वधू को मिले उपहार

Sidhi news:सरकार की योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप कपड़े, गहने, बर्तन और 49,000 रुपये का चेक दिया गया। विवाह में कुल 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई। रथ में सजे दूल्हे जब विवाह स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

स्वादिष्ट भोजन और भव्य आयोजन

Sidhi news:समारोह में नाश्ते में नमकीन, समोसा, आलू बंडा और चाय परोसी गई। दोपहर के भोजन में दो तरह की सब्जी, पुलाव, पूड़ी, पापड़, सलाद और अचार की व्यवस्था की गई थी। विवाह गीतों से माहौल उत्सवमय बना रहा। अनुराग मिश्रा, कनक द्विवेदी, राखी गुप्ता, रेखा गुप्ता और मनमोहन साकेत ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Sidhi news:समारोह को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैश के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस लाइन सीधी, मड़वास चौकी और पोड़ी चौकी की टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

Sidhi news:इस सामूहिक विवाह में हजारों ग्रामीण, वर-वधू के माता-पिता, जनपद सदस्य, सरपंच और सचिवों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment