Singrauli news:पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराव में हुआ वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
संवाददाता दिनेश द्विवेदी
Singrauli news:सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडनी के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराव के ग्राउंड में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के लिए चितरंगी उपखंड अधिकारी सुरेश जादव द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपुरवा सरपंच लालता प्रसाद बैस ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप सीता राम बैंस, आद्या प्रसाद पांडे जी, रमाशंकर बैंस पटवारी,अमरनाथ प्रजापति सरपंच,रामकुमार बैंस,धर्मजीत सिंह सचिव,सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शुरू हुआ यह टूनामेंट तीन दिवसीय खेल खेला जाएगा जिसमें प्रथम दिवस भरहरी, चितावल,गड़वानी,बूटवा, खम्महनिया, केकराव,चितरंगी, गुलरिहा, सहित कुल 8 टीमों ने भाग लेकर खेल को खेला इस खेल की शोभा बढ़ाने के लिए जिला पंचायत सदस्त कमलेंद्र सिंह,शिवचरण सिंह सचिव,अश्वनी प्रताप सिंह,मुकेश सिंह,लवकुश गुप्ता, सहित गणमान्य मौजूद थे इस खेल में रेफरी निर्णायक की भूमिका लाल कुमार सिंह,गौरव बैंस कर रहे थे इस टूनामेंट में संयोजक की भूमिका निभा रहे युवा समाज सेवी लक्ष्मण सिंह बैस ने बताया कि यह आयोजन बॉलीबॉल का बहुत दिनों बाद हो रहा है अधिक से अधिक युवा साथी ग्रामीण जन आकर खेल का आनंद उठाए।