Sidhi news:म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी संघ जिला इकाई सीधी द्वारा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के नृतत्व मे प्रादेशिक समस्याओ एवं स्थानीय समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन पत्र मे उल्लेख है की 4-5 महीने बीत जाने पर भी जिले के विक्रेताओं के वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है जिससे विक्रेताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः महीने की कोई भी तारीख निश्चित कर वेतन का हर माह भुगतान कराया जाय एवं पीएमजीकेए वाई का कमीशन कोरोना काल मे किये गए अतरिक्त खाद्यान वितरण का 26 माह का कमीशन विक्रेताओं को 1/3 हिस्सा नागरिक आपूर्ति निगम और जिला सहकारी बैंक के मिली भगत से आज दिनांक तक कमीशन नही दिया गया जो दिलाया जाय साथ ही कोरोना काल मे आफलाइन खाद्यान वितरण का कार्य किया गया था पी एस ओ मशीन मे उक्त खाद्यान को कम नही किया गया शासन के पत्र क्रमांक पी-7-16/2019/29 भोपाल दिनांक 21/11/2024 का पालन सीधी जिले मे आज दिनांक तक नही किया जा रहा है.
Sidhi news:जिसे हर दुकानों का भौतिक सत्यापन कराया जाय विक्रेताओं ने मांग किये हैं की स्थानीय दोनों प्रमुख समस्याओ का निराकरण कर विक्रेताओं को राहत प्रदान किया जाय। ज्ञापन सौपने के दौरान संभागीय अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज पाठक, जिला सचिव सुखसागर पटेल, जिला प्रवक्ता रामशिरोमणि जायसवाल सहित जिले भर के सैकड़ो विक्रेता उपस्थित थे।