---Advertisement---

Sidhi news:एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने किया कमर्जी और जमोड़ी थानों का औचक निरीक्षण

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी। पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने शनिवार को बिना पूर्व सूचना के थाना जमोड़ी और कमर्जी का औचक निरीक्षण किया। दोपहर 2 बजे जमोड़ी और शाम 6 बजे कमर्जी थाने पहुंचकर एसपी ने माइक्रोबीट प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

Sidhi news:निरीक्षण के दौरान एसपी ने माइक्रोबीट प्रणाली के अंतर्गत संधारित रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया। माइक्रोबीट प्रणाली के तहत थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर हर बीट का जिम्मा एक पुलिसकर्मी को सौंपा गया है, ताकि क्षेत्र में घटित होने वाली हर गतिविधि और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। इस प्रणाली से बीट इंचार्ज के पास स्थानीय गणमान्य नागरिकों, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी हमेशा उपलब्ध रहेगी।

Sidhi news:निरीक्षण के दौरान थानों में दर्ज रिकार्डों की भी जांच की गई, जो संतोषजनक पाए गए। इसके साथ ही एसपी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं, अपराधों पर कड़ी निगरानी रखें और आम जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

Sidhi news:औचक निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और तत्पश्चात वापस रवाना हुए। उनके इस निरीक्षण से थानों में कर्मठता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment