Sidhi news:भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने स्थानीय सर्किट हाउस में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की बैठक, भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में ली। अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों के कृतित्व, दायित्व बोध एवं आगामी दिनों में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा और विजन रखा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक सहित जिले के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
Sidhi news:मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा के सीधी नगर आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में शानदार अभिनंदन हुआ।
पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोनवर्षा टोल प्लाजा में पहुंचकर, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री शर्मा का माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर, विशाल वाहन काफिले के साथ स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचने पर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।