Sidhi news:सीधी की पहचान मिटाने का कार्य हुआ जनप्रतिनिधि भी कराए मोहन कि वापसी:विवेक पांडे
Sidhi news:शिवसेना इकाई द्वारा सतना जिले में मौजूद मुकुंदपुर सफेद शेर को सीधी जिले की पहचान घर वापसी के संबंध में राज्यपाल के नाम द्वारा कलेक्टर को पत्र लिख कर रखी मांग
Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय बताया कि राज्यपाल महोदय जी के नाम मांग रखी है कि सतना जिले के मुकुंदपुर में मौजूद सफेद शेर सीधी जिले का अस्तित्व पहचान है सफेद शेर सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व कुसमी क्षेत्र पंखोरा के जंगल में पाया गया था जिसका पूरा इतिहास प्रशासनिक तौर से आज भी चस्पा है लेकिन वही सीधी जिले में सफेद शेर को न रखकर सतना जिले के मुकुंदपुर में रखते हुए सीधी की पहचान मिटाने का प्रयास किया गया श्री पांडे ने कहा कि हम स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उपमुख्यमंत्री जी से भी मांग करते हैं की सीधी जिले की पहचान वापस की जाए और इसके लिए विधानसभा व लोकसभा जहां तक आवाज उठाने हेतु सक्षम जनप्रतिनिधि हो तो सफेद शेर मोहन कि घर वापसी की जाए जिससे सीधी जिले का पहचान अस्तित्व बना रहे जिसको लेकर हम आगे भी आवाज बुलंद करेंगे वह मांग रखेंगे कि जल्द से जल्द सफेद शेर मोहन की वापसी हो
Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, विधानसभा मीडिया प्रभारी अजयशुक्ला, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा,युवा कोषाध्यक्ष लाल वर्मा, युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, राजीव मिश्रा, साजन कुमार, सूरज पटेल सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद