---Advertisement---

Bandhavghar News: होली पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उमड़ी सैलानियों की भीड़

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar News: होली पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उमड़ी सैलानियों की भीड़

Bandhavghar News: होली के त्योहार के मौके पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से आए पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों के बीच छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। जंगल सफारी का रोमांच उठाने के लिए हजारों लोग बांधवगढ़ पहुंचे हैं, जिससे यहां के होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।

सभी सफारी टिकट हुई फुल बुक

Bandhavghar News: रिजर्व के कोर एरिया में हर दिन 147 गाड़ियां ऑनलाइन और 18 गाड़ियां ऑफलाइन टिकट से जंगल सफारी कर रही हैं। इसके अलावा, बफर जोन में 120 गाड़ियों को जंगल में जाने की अनुमति दी गई है। पर्यटन की बढ़ती मांग के चलते वर्तमान में दोनों जोन की सभी टिकटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। अतिरिक्त टिकट पाने के लिए पर्यटक लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, लेकिन सीमित स्लॉट होने के कारण कई लोगों को निराशा हाथ लग रही है।

होटल और रिसॉर्ट्स फुल, व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं

Bandhavghar News: बांधवगढ़ में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे होटल और रिसॉर्ट्स की बुकिंग पूरी तरह फुल हो गई है। होटल संचालक ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए और बोर्ड परीक्षाओं के कारण आने वाले मेहमानों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

होली के दिन रहेगा पार्क बंद

Bandhavghar News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार, 14 मार्च को होली के कारण पार्क को बंद रखा जाएगा। वहीं, 15 मार्च तक की सभी सफारी टिकट पहले ही बिक चुकी हैं।

बांधवगढ़ की खासियत – बाघों की आसान झलक

Bandhavghar News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश-विदेश के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां बाघों को देखने की संभावना अन्य टाइगर रिजर्व की तुलना में अधिक होती है। इसके अलावा, यहां बारहसिंगा, हिरण, तेंदुआ, भालू और कई दुर्लभ पक्षी भी देखे जा सकते हैं।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और सुविधा प्रबंध किए हैं। सफारी वाहनों की संख्या तय होने के कारण लोगों को समय से पहले बुकिंग कराने की सलाह दी जा रही है। पर्यटक यहां के खूबसूरत जंगल, शांत वातावरण और वन्यजीवों की अद्भुत दुनिया का आनंद ले रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment