Mp news : तेज रफ्तार का कहर: कोदौरा घाटी में 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, विस्फोट के बाद लगी आग, तीन गंभीर घायल
Mp news : रीवा। सीधी-मऊगंज मार्ग पर स्थित कुख्यात कोदौरा घाटी में रविवार देर रात एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार महिंद्रा XUV (वाहन क्रमांक MP17278136) अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। गिरते ही कार में जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई। हादसे में कार सवार तीन युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान
1. आसू सिंह – निवासी बहेराडाबर
2. शिवेंद्र सिंह – निवासी पुरानी मऊ, मऊगंज
3. स्वदीप सिंह – निवासी पुरानी मऊ, मऊगंज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ जब कार सीधी से मऊगंज की ओर जा रही थी। वाहन मोड़ पर असंतुलित हुआ और सीधे गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गिरते ही कार में तेज धमाका हुआ और वह आग की लपटों में घिर गई।
स्थानीय लोगों ने किया बचाव कार्य
Mp news : रात के सन्नाटे में हुए इस हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल संजय गांधी अस्पताल, रीवा भेजा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
कोदौरा घाटी: ‘डेथ स्पॉट’ बनने की कगार पर
यह पहला मौका नहीं है जब कोदौरा घाटी में इस तरह का भीषण हादसा हुआ हो। घुमावदार मोड़, अपर्याप्त रोशनी और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के चलते यह क्षेत्र लगातार दुर्घटनाओं का गवाह बन रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से यहां सुरक्षा उपायों की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों की मांग, सुरक्षा इंतजाम हों पुख्ता
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से कोदौरा घाटी पर गार्डरेल, संकेतक और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
यह दुर्घटना फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज किया जाता रहेगा? प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने होंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।