Umaria News: ऐतिहासिक जवारे जुलूस का भव्य आयोजन: भक्ति और परंपरा का संगम
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: मां ज्वाला धाम शक्ति पीठ उचेहरा में हर साल की तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक जवारा जुलूस पूरे भव्य रूप में निकाला गया। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर दूर स्थित इस पवित्र स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं ने मनोकामना जवारा कलश विसर्जन जुलूस में भाग लिया। भक्तिभाव से ओत-प्रोत इस आयोजन में मां काली के नृत्य ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
जुलूस यात्रा और विसर्जन
Umaria News: मां ज्वाला धाम उचेहरा मंदिर प्रांगण से यह ऐतिहासिक जुलूस शाम 4 बजे प्रारंभ हुआ। मंदिर परिसर की परिक्रमा करने के बाद जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए घोरछत्र नदी पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से जवारों का विसर्जन किया। पूरे मार्ग में भक्तों की आस्था का अनूठा दृश्य देखने को मिला। “जय माता दी” और “मां ज्वाला” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
मां काली का नृत्य बना श्रद्धा का केंद्र
Umaria News: जवारा जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर मां काली के भक्तिपूर्ण नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अद्भुत प्रस्तुति ने धार्मिक आस्था को और अधिक सशक्त बना दिया। भक्तों ने मां काली की इस झांकी को नमन करते हुए उनकी महिमा का गुणगान किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Umaria News: भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। नौरोजाबाद पुलिस बल के साथ-साथ उमरिया और बिरसिंहपुर पुलिस बल ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्कता और मुस्तैदी के कारण आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
श्रद्धा और भक्ति का अनुपम उदाहरण
Umaria News: हर वर्ष आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक जवारा जुलूस श्रद्धा और आस्था का प्रतीक माना जाता है। न केवल स्थानीय, बल्कि दूर-दराज से आए भक्तगण भी इस पावन अवसर पर मां ज्वाला के दर्शन और पूजन हेतु यहां एकत्रित होते हैं। इस उत्सव ने भक्तों को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया, जो आने वाले वर्षों में भी उनकी आस्था को मजबूती देता रहेगा।
No Comment! Be the first one.