Baagheshwar dham में बड़ा हादसा, दर्शन के दौरान टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत,8 घायल, बारिश बनी कारण
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल Baagheshwar dham में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद टेंट ढह गया। हादसे में उत्तर प्रदेश के वस्ती जिले के रहने वाले श्रद्धालु श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।
बारिश हो रही थी
श्रद्धालु टेंट के नीचे भीगने से बचने के लिए खड़े थे।
इसी दौरान अचानक टेंट का एक लोहे का एंगल गिरा—
जो श्यामलाल कौशल के सिर में जा लगा।
टेंट गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई, चीख-पुकार गूंज उठी।
दिवंगत श्रद्धालु के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया—
“हम छह लोग कार से बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे।
गुरुवार सुबह सभी लोग धीरेंद्र शास्त्री जी के दर्शन के लिए तैयार होकर निकले थे।
लेकिन टेंट से निकला लोहे का एंगल सीधे ससुर के सिर में लगा।
वे वहीं गिर पड़े और दम तोड़ दिया।”
हादसे में राजेश खुद, उनकी पत्नी सौम्या, पारुल, उन्नति सहित 8 लोग घायल हुए हैं।
सभी को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों का इलाज जारी है।
डॉ. शरद चौरसिया, सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा—
“घायलों की हालत अभी स्थिर है, सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है।
पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है।”
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
धाम में बारिश के बीच व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है
जिसे लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गढ़ा गांव स्थित Baagheshwar dham परिसर में पहुंचे हैं।
हादसे के बाद धाम परिसर में शोक की लहर है।
घायल श्रद्धालुओं ने बताया
“हम लोग केवल दर्शन के लिए आए थे, सोचा भी नहीं था कि ऐसा हादसा हो जाएगा।
बारिश हो रही थी, सब टेंट के नीचे थे और अचानक वह ढह गया।”
अब सवाल उठ रहे हैं कि
क्या इतनी भीड़ में टेंट की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी?
क्या प्रशासन ने मौसम को लेकर पहले से सतर्कता बरती थी?
बहरहाल, बागेश्वर धाम जैसे आस्था के केंद्र में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है।
परिजनों की आंखों में आंसू हैं, और सवालों के जवाब अब जांच के बाद ही सामने आएंगे।