Gwalior news : 1 करोड़ 30 लाख के मोबाइल किए वापस, ग्वालियर साइबर सेल ने किया कमाल
515 मोबाइल बरामद, खोए हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, दो नागरिक हुए सम्मानित
Gwalior news : गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ढूंढ निकालने में ग्वालियर साइबर सेल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अप्रैल से जून 2025 के बीच गुम हुए कुल 515 महंगे स्मार्टफोन को बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचा दिया गया। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी लौट आई। बरामद किए गए मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना, शिवपुरी, दतिया, झांसी, बिहार, केरल, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों से ट्रेस किया गया।
तकनीक और मेहनत का शानदार तालमेल
साइबर सेल को CEIR पोर्टल के माध्यम से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके आधार पर टीम ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। तीन महीनों की सतत निगरानी और तकनीकी ट्रेसिंग के जरिए अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल्स को ढूंढ निकाला गया। ये मोबाइल्स डॉक्टर्स, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, शिक्षक, छात्र, व्यापारी, घरेलू महिलाएं, मजदूर और शासकीय कर्मचारियों के थे।
Gwalior news : जिम्मेदार नागरिकों को मिला सम्मान
मोबाइल बरामदगी के इस मिशन में दो ऐसे लोग भी सामने आए, जिन्होंने लावारिस हालत में मिले मोबाइल साइबर सेल को सौंप दिए। उनकी ईमानदारी और जागरूकता को देखते हुए पुलिस द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
पुलिस की अपील और भरोसा
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तत्काल CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ऐसे मामलों में पूरी गंभीरता और तकनीकी दक्षता के साथ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
मोबाइल लौटने पर नागरिकों ने पुलिस टीम और साइबर सेल का आभार जताया और कहा कि तकनीक और ईमानदारी से आज भी भरोसा कायम है।