Sidhi news : “स्वतंत्रता दिवस पर रामपुर नैकिन तहसील में हरा-भरा भारत का संकल्प, तहसीलदार आशीष मिश्रा ने किया वृक्षारोपण”
Sidhi news : सीधी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सीधी जिले की रामपुर नैकिन तहसील परिसर में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति का संदेश देने वाला एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार रामपुर नैकिन, आदरणीय आशीष मिश्रा जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और उपस्थित नागरिकों को देशभक्ति के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
ध्वजारोहण के बाद तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान तहसीलदार ने स्वयं पौधे लगाए और सभी उपस्थित लोगों को एक-एक पौधा भेंट किया। उन्होंने कहा कि “हमारे जीवन में पेड़ों का महत्व उतना ही है जितना सांस लेने के लिए हवा का। हमें सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें नियमित देखभाल कर बड़ा करना भी हमारा कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और पौधरोपण के संकल्प को पूरा करने का वादा किया। समाजसेवी रूपेश सिंह, निपेंद्र सिंह सहित अन्य सम्मानित नागरिकों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और तहसील परिसर को हरा-भरा बनाने में सहयोग दिया।
तहसीलदार आशीष मिश्रा ने यह भी बताया कि आने वाले समय में तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिससे न केवल पर्यावरण संतुलन मजबूत होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
Sidhi news : कार्यक्रम का माहौल उत्साह और देशभक्ति से भरा रहा। तिरंगे की शान और पर्यावरण की रक्षा का यह अद्भुत संगम स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना गया। उपस्थित लोगों ने इस पहल को ‘देशभक्ति और प्रकृति प्रेम’ का अनोखा उदाहरण बताया।
“एक पौधा, एक जीवन – यही है आज का संकल्प” इसी संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
