नदी में मिला युवक का शव, गांव में शोक,पुल के नीचे दिखी लाश
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुदरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब कमराई नदी में एक युवक का शव मिला। मंगलवार सुबह पुराने हाईवे के पुल के नीचे शव दिखाई देने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव की पहचान गांव के ही रामलाल कोल पिता स्व. रामप्रसाद कोल के रूप में की। बताया गया कि रामलाल अपने खेत पर बने छोटे मकान में अकेले रहते थे और खेती-बाड़ी का काम संभालते थे। घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखते ही घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पाली पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेज दिया। शुरुआती जांच में किसी तरह की चोट स्पष्ट नहीं मिली है। पुलिस आत्महत्या और हादसे दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से पूरे ग्राम मुदरिया में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाए, ताकि परिजनों को न्याय मिल सके।
No Comment! Be the first one.