Mp news:अरहर खरीदी में कर चोरी का खुलासा,सतना मंडी पर जांच की गाज, दो साल पुराने मामले की परतें खुलीं
Mp news : सतना जिले की कृषि उपज मंडी एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां अरहर खरीदी में कर अपवंचन के गंभीर आरोपों की जांच शुरू हो चुकी है। मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) के आदेश पर रीवा संभाग के संयुक्त संचालक आनंद मोहन शर्मा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्रवाई ने मंडी के पुराने रिकार्ड और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गुरुवार को मंडी बोर्ड रीवा संभागीय मुख्यालय से वरिष्ठ लिपिक रत्नेश सिंह सतना पहुंचे। उन्होंने मंडी सचिव करुणेश तिवारी के साथ करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड का बारीकी से परीक्षण किया। जांच टीम ने मंडी से जुड़े सभी दस्तावेजों और लेन-देन के कागजात को खंगाला और आवश्यक अभिलेख अपने कब्जे में लिए।
दो साल पुराना मामला, बड़ा घोटाला उजागर
जांच जिन दस्तावेजों पर केंद्रित है, वह मामला दरअसल दो साल पुराना है। जानकारी के मुताबिक एक फर्म ने लगभग 30 लाख रुपए की अरहर का अवैध परिवहन किया था। मंडी कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर मामले को नजरअंदाज करते हुए फर्म से केवल सामान्य टैक्स वसूलकर मामला निपटा दिया।
मंडी नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों में पांच गुना पेनाल्टी, समझौता शुल्क और टैक्स वसूली अनिवार्य है। लेकिन कर्मचारियों ने नियमों की अनदेखी कर मंडी को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया।
अब होगी गहन जांच
वरिष्ठ लिपिक रत्नेश सिंह ने बताया कि सतना मंडी से सभी आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त कर लिए गए हैं। इन दस्तावेजों को अब संयुक्त संचालक आनंद मोहन शर्मा को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No Comment! Be the first one.