Mp news : संजय गांधी अस्पताल में फिर हादसा, तीसरे फ्लोर से गिरकर मरीज की मौत, हफ्ते भर में दूसरी घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Mp news : रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर हादसे की चपेट में आ गया है। अस्पताल के तीसरे फ्लोर से गिरकर एक मरीज की मौत हो गई। यह मामला आत्महत्या है या लापरवाहीजनित हादसा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। गौर करने वाली बात यह है कि हफ्ते भर में अस्पताल के तृतीय तल से गिरने का यह दूसरा मामला है, जिससे अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
मृतक की पहचान खैरा निवासी दिल सिंह के रूप में हुई है। उनकी पत्नी उर्मिला सिंह ने बताया कि उनके पति को सांस फूलने की बीमारी थी। इसी कारण रविवार को उन्हें अस्पताल के तीसरे फ्लोर स्थित आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार को जब वह अपने पति को वॉशरूम लेकर गईं तो उन्होंने कहा कि “तुम जाकर वार्ड में बिस्तर तैयार कर दो।” उर्मिला जैसे ही वापस वार्ड में लौटीं और थोड़ी देर बाद दोबारा वॉशरूम पहुंचीं तो उनके पति वहां नहीं मिले। इसी बीच यह खबर आई कि तीसरे फ्लोर से कोई नीचे गिर गया है।
Mp news : जब उर्मिला भागते हुए नीचे पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि उनके पति जमीन पर पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही अमहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गौरतलब है कि ठीक एक सप्ताह पहले बैकुंठपुर के गुप्ता परिवार के एक बुजुर्ग मरीज ने भी इलाज के दौरान तीसरे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब लगातार दो घटनाओं ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि घटना दुखद है, इसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
रीवा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगातार इस तरह की घटनाएं होना न केवल प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों में भय का माहौल भी पैदा कर रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच और प्रशासनिक कार्रवाई के बाद इस पर किस तरह का ठोस कदम उठाया जाता है।
No Comment! Be the first one.