Sidhi news:स्वच्छता, हरियाली और गृह प्रवेश का संगम,चुरहट में चला विशेष अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद चुरहट द्वारा गुरुवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता, नशा मुक्ति रैली, पौधारोपण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश जैसे विविध आयोजनों ने नगर में जागरूकता और उत्साह का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुलबसपुर तालाब (वार्ड क्रमांक 1) से की गई, जहां तालाब की साफ-सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय से लेकर नेहरू तिराहे तक नशा मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने “नशा छोड़ो, स्वच्छता अपनाओ” जैसे नारों के साथ समाज में सकारात्मक संदेश दिया।
इसी कड़ी में अमृत हरित महाअभियान के तहत वार्ड क्रमांक 6 में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों को पौधों के संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित परिवारों के गृह प्रवेश का रहा। नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित समस्त कर्मचारी दल और आम नागरिकों की उपस्थिति में लाभार्थियों को उनके नए आवास में विधिवत पूजा-अर्चना, नारियल-श्रीफल एवं गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर प्रवेश कराया गया।
Sidhi news : Cmo नगर पालिका अधिकारी चुरहट आनंद पांडे ने बताया की आज दिन भर कार्यक्रम चलता रहा जिसमे सभी स्टॉफ मौजूद रहा है। जहा साफ सफाई, बृक्षारोपण, गृह प्रवेश के साथ अन्य कई कार्यक्रम हुए।
Sidhi news:सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लिया चुरहट अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा
इस मौके पर राममिलन विश्वकर्मा पिता छकौड़ी विश्वकर्मा (वार्ड 03), उर्मिला पाण्डेय पति सीताराम पाण्डेय (वार्ड 03) सहित कई हितग्राहियों ने अपने सपनों के घर में गृह प्रवेश किया।