Sidhi news : सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने छात्रों और व्यापारियों को दी जीएसटी की जानकारी, कहा– “सस्ती हुई रोजमर्रा की चीजें, विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा भारत”
Sidhi news : शनिवार को सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा अपने निज निवास पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के बच्चों और शिक्षकों से मिले। जनपद पंचायत सभागार में संचालित यह कोचिंग बीते तीन सालों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी दौरान सांसद ने विद्यार्थियों को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की नई व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि यह कैसे देश की आर्थिक प्रणाली को मजबूत बना रहा है।
सांसद ने छात्रों को संसद की कार्यप्रणाली और जीएसटी के फायदे बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बड़े आर्थिक सुधार हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीएसटी में घटाई गई दरों की वजह से कई रोजमर्रा की चीजें सस्ती हुई हैं। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है और यह भारत को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जा रहा है।
इस मौके पर सांसद ने व्यापारियों से भी सीधा संवाद किया। वे पैदल ही बाजार पहुंचे और छोटे व्यापारियों को गुलाब भेंट कर उनसे बातचीत की। सांसद ने कहा कि व्यापारियों की जिम्मेदारी है कि वे ग्राहकों को जीएसटी की नई दरों के अनुरूप उचित दाम पर सामान उपलब्ध कराएं। अगर कोई व्यापारी ग्राहकों से गलत वसूली करता है, तो शिकायत पर कार्रवाई निश्चित होगी।
सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि सही जानकारी देना और उचित कीमत पर वस्तुएं उपलब्ध कराना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने यह भी अपील की कि आम लोग भी जीएसटी से जुड़ी जानकारियों को समझें और उसका लाभ लें।