Mp crime : नंदना पंचायत में हड़कंप,महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जिला सीईओ ने तत्काल जांच के दिए आदेश”
Mp crime : सीधी जिले की ग्राम पंचायत नंदना में पंचायत सचिव पर लगे छेड़छाड़ के आरोप ने पूरे पंचायत विभाग में हड़कंप मचा दिया है। महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव प्रदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीते दिनों कार्यालय से कार्य समाप्त होने के बाद सचिव के साथ मोटरसाइकिल से रीवा जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सचिव ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ का प्रयास किया।
पीड़िता ने साहस दिखाते हुए महिला थाना पहुंचकर सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि आरोपी सचिव पहले भी कई बार उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन नौकरी और समाज के डर से वह अब तक चुप रही।
घटना की जानकारी सामने आते ही महिला रोजगार सहायक अपने सहायक सचिव संघ के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंची और पूरे प्रकरण की शिकायत जिला सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर से की। महिला के बयान और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला सीईओ ने कहा, “यह मामला बेहद संवेदनशील है, जनपद सीईओ को तत्काल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि सचिव दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
Mp crime : फिलहाल पुलिस और पंचायत विभाग दोनों स्तरों पर जांच जारी है। वहीं, ग्रामीणों और पंचायत कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश और नाराज़गी का माहौल है। पंचायत सचिव पर लगे इस गंभीर आरोप ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पंचायत जैसे लोकतांत्रिक संस्थानों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा किस हद तक सुनिश्चित है।