दीपावली पर बाघ का दुर्लभ दीदार: sanjay tiger reserve में घूमने आए पर्यटकों की हुई बल्ले-बल्ले, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दीपावली के शुभ अवसर पर सीधी जिले के sanjay tiger reserve में उस समय रोमांच और खुशी का माहौल बन गया जब पर्यटकों की एक गाड़ी के सामने अचानक एक शेर जैसी मस्त चाल में टहलता हुआ बाघ दिखाई दिया। इस नज़ारे को देख पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने तुरंत उस पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, यह नजारा संजय टाइगर रिजर्व के बड़काडोल एंट्री गेट से करीब 2 किलोमीटर अंदर का है। यहां घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी के पास लगभग डेढ़ मिनट तक बाघ ‘टी-26 मेल टाइगर’ मस्त चाल में चलता हुआ गुजरा। इस रोमांचक पल को देख सभी पर्यटक खुशी से झूम उठे और पार्क प्रबंधन की तारीफ करते नहीं थके।
पर्यटक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है। यहां की घनी हरियाली, कल-कल बहती नदियां और शांत वातावरण मन मोह लेता है। उन्होंने कहा — “दिवाली के दिन बाघ को देखना हमारे लिए किसी तोहफे से कम नहीं था। पूरा परिवार इस पल को कभी नहीं भूल पाएगा।”
वहीं, संजय टाइगर रिजर्व सीधी के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि अब रिजर्व में रोजाना पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “संजय टाइगर रिजर्व में हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर और खासकर बाघों को अब आसानी से देखा जा सकता है। वन विभाग लगातार वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटकों की सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है।”
