Mpnews:नईगढ़ी नगर परिषद में फिर फूटा विवाद,12 पार्षदों ने सीएमओ पर मनमानी के लगाए आरोप, कलेक्टर से की शिकायत
Mpnews:मऊगंज जिले के नईगढ़ी नगर परिषद में एक बार फिर प्रशासनिक विवाद गहराता नजर आ रहा है। बुधवार को नगर परिषद नईगढ़ी के 12 पार्षदों ने मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) हेमंत त्रिपाठी के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी है। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सीएमओ नियमों की अनदेखी कर अध्यक्ष के दबाव में मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
शिकायत में पार्षदों ने बताया कि 27 अक्टूबर को नगर परिषद की बैठक शाम 4 बजे सभागार में बुलाई गई थी। सभी पार्षद तय समय पर पहुंचे, लेकिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ 4:30 बजे तक भी नहीं आए। इसके बाद सीएमओ ने अचानक सभागार में बैठक कराने से इनकार कर दिया और कहा कि बैठक केवल अध्यक्ष कक्ष में ही होगी। पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए पूछा कि जब मीटिंग हॉल निर्धारित है और सभी सदस्य वहीं उपस्थित हैं, तो अध्यक्ष कक्ष में बैठक कराने का क्या औचित्य है।
Mpnews:पार्षदों के अनुसार, सीएमओ के इस रवैये से नाराज होकर उन्होंने नारेबाजी की और विरोध स्वरूप बैठक से बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 59 के तहत, अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपस्थित सदस्यों में से वरिष्ठ पार्षद को सभापति बनाकर बैठक कराई जा सकती है। इसी प्रावधान के तहत वार्ड क्रमांक 3 के वरिष्ठ पार्षद छविलाल प्रजापति को सभापति नियुक्त किया गया और चार एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई।
पार्षदों ने कलेक्टर से मांग की है कि 27 अक्टूबर को परिषद सभागार में पारित प्रस्तावों को वैध घोषित किया जाए और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सीएमओ की अवैधानिक कार्यवाही को निरस्त किया जाए। साथ ही सीएमओ हेमंत त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
यह भी उल्लेखनीय है कि यही 12 पार्षद कुछ समय पहले नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश कर चुके हैं, जो वर्तमान में शासन स्तर पर लंबित है। नईगढ़ी नगर परिषद का यह विवाद एक बार फिर प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
