NH-39 पर ‘बाधा-निवारण हवन’ का वीडियो वायरल,सड़क नहीं बनी तो अब आस्था से समाधान खोज रहे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा
सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-39 के निर्माण में लगातार आ रही रुकावटों के बीच सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मुख्य सड़क पर ही हवन कर बाधा निवारण का संकल्प लिया। उनके साथ राज्य मंत्री राधा सिंह सहित भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
आज रविवार को यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है।
सूत्रों के अनुसार वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सांसद डॉ. मिश्रा बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के बाद चल रहे “रन फॉर यूनिटी” और सीधी-सिंगरौली पदयात्रा के दौरान इस मार्ग से गुजर रहे थे, तभी यह हवन किया गया।
क्यों किया गया हवन?
सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि NH-39 निर्माण में कभी ठेकेदारों की लापरवाही, कभी कार्रवाई, तो कभी टेंडर प्रक्रिया अटकने जैसी समस्याएँ लगातार सामने आ रही हैं।
उन्होंने कहा— “यह हवन इस काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए किया गया है ताकि सड़क जल्द बने।”
विपक्ष का तंज
हवन का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला।
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा—
“जब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार है और फिर भी सड़क नहीं बन पा रही, तो हवन करना शर्मनाक है।”
जनता की प्रतिक्रिया
लगभग एक दशक से निर्माणाधीन NH-39 की बदहाल हालत से परेशान लोग अब पूछ रहे हैं—
“क्या सड़क अब पूजा-पाठ से बनेगी या प्रशासन के पक्के कदमों से?”
