Sidhi news:कमरे में अचानक भड़की आग से तीन मासूम झुलसे, दादी की चीख सुनकर जुटे परिजन — अब सीधी जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अमित श्रीवास्तव, कुसमी (सीधी)।
Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़वाही में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर के एक कमरे में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें तीन मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। पहले सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4 बजे तीनों मासूम जिला अस्पताल सीधी पहुंच गए, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।
कमरे में कैसे लगी आग, रहस्य बरकरार
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक झुलसे हुए तीनों बच्चे इंद्रबहादुर सिंह के पुत्र एवं पुत्री हैं। हादसे के वक्त बच्चों की मां खेत-खलिहान में कार्य कर रही थी और तीनों बच्चे दादी के साथ घर में थे। बताया गया कि खेलते-खेलते बच्चे कच्चे मकान के एक कमरे में बंद हो गए और कुछ देर बाद वहां अचानक आग भड़क उठी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
Sidhi news : दादी ने जब कमरे के अंदर से बच्चों की चीखने की आवाजें सुनीं, तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण नहीं खोल सकीं। उन्होंने तुरंत हल्ला मचाया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर किसी तरह तीनों मासूमों को बाहर निकाला।
हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में प्रमोद सिंह (9 वर्ष), विनोद सिंह (5 वर्ष) और कामिनी (3 वर्ष) बुरी तरह झुलस गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए सीधी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंगलवार शाम 4 बजे के करीब तीनों बच्चे जिला अस्पताल सीधी पहुंच गए हैं, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार में जुटी हुई है। बताया गया कि प्रमोद और विनोद की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
