Sidhi accident:तेज़ रफ़्तार बाइक ने मारी ठोकर, रामपाल यादव गंभीर रूप से घायल,सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को आई कई चोटें, बाइक चालक भी हुआ घायल
Sidhi accident:जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरेहिया में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रामपाल यादव, जो सड़क किनारे खड़े हुए थे, उन्हें तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने ज़ोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चालक की पहचान जगमोहन सिंह के रूप में हुई है, जो सिंगरौली जिले का निवासी बताया जा रहा है। बताया गया कि वह सीधी की ओर जा रहा था, तभी अचानक सड़क के बीच में रामपाल यादव आ गए। उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ठोकर लगने से दोनों ज़मीन पर गिर पड़े।
हादसे में रामपाल यादव को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं बाइक सवार जगमोहन सिंह के सिर और हाथ में भी चोटें बताई जा रही हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जमोड़ी थाना पुलिस को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि “अब तक इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही कोई आवेदन या शिकायत आती है, पुलिस जांच कर उचित कार्यवाही करेगी।”
