Sidhi news:सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबने से 30 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमहिया सोंधिया निवासी गब्बूचन्द उर्फ बाबूलाल साहू पिता जगदीश साहू के रूप में हुई है। बताया गया कि दोपहर लगभग 12 बजे यह दुर्घटना घटी, जब वह अमहा गांव के खेत में जुताई कर रहा था।
Sidhi news:हादसा इतना अचानक हुआ कि गब्बूचंद को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया। ट्रैक्टर के पलटते ही वह उसके नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नदहा, अमहा, सोंधिया, अमहिया सहित आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।
सूचना मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला Accidental Death ही प्रतीत हो रहा है। “हमें सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा है। ट्रैक्टर पलटने के कारण युवक की दबकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है,” थाना प्रभारी ने कहा।
