Sidhi news:सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम करौदिया में उस समय हड़कंप मच गया जब एक लापता युवक का खून से लथपथ शव तालाब किनारे पड़ा मिला। शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Sidhi news:सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.।
परिजनों ने बताया कि युवक एक दिन पहले ही घर से लापता हो गया था, जिसकी तलाश पूरे क्षेत्र में की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब किनारे उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
Sidhi news:घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मृतक का नाम अरविंद पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय निवासी करौदिया के रूप में हुई है.
