Sidhi news:सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहावल पुलिस चौकी के गेरूआ गांव में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य युवक घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना बुधवार, 03 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3:30 से 4 बजे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, केसौली निवासी अनिल साकेत (17 वर्ष) अपनी स्पलेंडर बाइक (क्रमांक MPZG 3278) से बघोर की ओर जा रहा था। ग्राम दुब्बार के समीप अचानक मवेशियों के सड़क पार करने से अनिल ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और बाइक से नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य बाइक (क्रमांक MP53 ZB 1884) से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनिल साकेत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दूसरी बाइक पर सवार गेरूआ निवासी ईमरान आलम (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि ईमरान प्रयागराज से अपने घर लौट रहे थे।
Sidhi news:दुर्घटना में तीसरा युवक मुकेश कोल (23 वर्ष), निवासी रजहा टीकर, सामान्य रूप से घायल हुआ है। मुकेश गेरूआ से अपनी पत्नी को बुलाकर घर वापस जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलने पर सिहावल चौकी प्रभारी अजीत पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल घायलों को सिहावल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा तैयार कर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
