Mpnews:मऊगंज में उमरा यात्रा के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 80 हजार रुपए और पासपोर्ट लेकर फरार हुआ कथित एजेंट
Mpnews:हज-उमरा यात्रा पर भेजने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला मऊगंज क्षेत्र से सामने आया है। लौर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी एक परिवार से फर्जी एजेंट ने न केवल 80 हजार रुपए की ठगी की, बल्कि उनके मूल पासपोर्ट और पैन कार्ड भी लेकर फरार हो गया। यात्रा की तारीख नजदीक आने पर जब सच्चाई सामने आई, तो परिवार को समाज के सामने भारी अपमान और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी।
Mpnews:पीड़ित बदरुज्जमा अंसारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मऊगंज नगर निवासी वसीम खान पिता अलीमुल्ला खान ने खुद को हज-उमरा यात्रा का अधिकृत एजेंट बताया था। उसने परिवार को भरोसा दिलाया कि सारी कागजी प्रक्रिया पूरी है और 18 दिसंबर 2025 को उमरा यात्रा सुनिश्चित है। आरोपी की बातों पर विश्वास कर परिवार ने फोन-पे के माध्यम से उसे 80 हजार रुपए का भुगतान किया और आवश्यक दस्तावेज, जिनमें पासपोर्ट और पैन कार्ड शामिल थे, सौंप दिए।
पीड़ित परिवार के अनुसार, उमरा यात्रा से पहले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें 1200 से 1500 लोग शामिल हुए। इस आयोजन में एक लाख रुपए से अधिक का खर्च आया, क्योंकि परिवार को पूरी उम्मीद थी कि अब जल्द ही उमरा की यात्रा होगी।
लेकिन यात्रा की तय तारीख से ठीक पहले आरोपी वसीम खान ने फोन उठाना बंद कर दिया। कभी चाकघाट तो कभी इलाहाबाद में होने की बात कहकर वह लगातार टालमटोल करता रहा और अंततः पूरी तरह से संपर्क से बाहर हो गया। जब तय दिन पर यात्रा नहीं हो सकी, तब रिश्तेदारों और समाज के सामने ठगी का मामला उजागर हुआ।
पीड़ित बदरुज्जमा के पुत्र गुलजार खान ने बताया कि इस घटना से पूरे परिवार को गहरी मानसिक चोट पहुंची है। न तो अब तक पैसे वापस मिले हैं और न ही उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज लौटाए गए हैं।
शनिवार शाम करीब 5 बजे पीड़ित परिवार ने थाना लौर और एसडीओपी कार्यालय में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
