खबर का असर: दुकान के प्रचार में जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
एक बार फिर मीडिया की सक्रियता का असर देखने को मिला है। मोबाइल शॉप के प्रचार के लिए सड़क पर किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। यह वायरल वीडियो सबसे पहले News E7 Live ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

वायरल वीडियो उमरिया यातायात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो थाना परिसर से महज करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित सज्जन हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आदिवासी युवक कार की छत पर चढ़कर जोखिम भरा स्टंट करता है और फिर सड़क पर कूद जाता है। बताया जा रहा है कि यह स्टंट एक मोबाइल दुकान के प्रमोशन के लिए कराया गया था।
दुकान प्रमोशन के लिए युवक ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल
वीडियो में यह भी नजर आता है कि दुकान संचालक बाद में एडिटिंग कर स्टंट करने वाले युवकों को प्रोत्साहित करता है, उन्हें गिफ्ट देता है और लोगों से इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलो करने की अपील करता है। चंद पैसों और प्रचार के लिए युवकों की जान जोखिम में डालने की इस हरकत को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।
रेलवे स्टेशन रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। यहां दिनभर स्कूल के छात्र, आम नागरिक और भारी यातायात रहता है। ऐसे में इस तरह का स्टंट किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोगों ने सवाल उठाया कि जब थाना इतनी नजदीक है, तब इस तरह का स्टंट कैसे हुआ। साथ ही दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
मामले में यातायात प्रभारी चंद्रकांत तिवारी ने बताया कि मोबाइल दुकान के प्रचार के लिए युवकों से स्टंट करवाया गया था। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है और दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
