Rewa के अस्पताल चौराहे पर रफ्तार का कहर,क्रेटा की टक्कर से होंडा सिटी खंभे से जा भिड़ी, चालक फरार, बच्चों में मची चीख-पुकार
Rewa के व्यस्ततम अस्पताल चौराहे पर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। देर शाम हुए इस भीषण सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज गति से आ रही एक क्रेटा कार ने सामने से आ रही होंडा सिटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि होंडा सिटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई।
हादसे के तुरंत बाद क्रेटा वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि होंडा सिटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के आगे और पीछे दोनों हिस्से चकनाचूर हो गए और सुरक्षा के लिए लगे एयरबैग खुलकर बाहर आ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े चले आए और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
बताया जा रहा है कि होंडा सिटी कार में सवार बच्चे भोपाल के निवासी हैं, जो सीधी से रीवा की ओर यात्रा कर रहे थे। टक्कर के बाद बच्चों में दहशत फैल गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही Rewa पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और फरार क्रेटा चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
हादसे में घायल बच्चों की स्थिति को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम उनकी स्वास्थ्य जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल चौराहे पर लगातार हो रही तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है।
