Sidhi में दिल दहला देने वाली वारदात,घर में आग लगाकर बाहर निकले परिवार पर लाठी-डंडा, रॉड और कुल्हाड़ी से हमला, सद्दाम हुसैन व भतीजा मेहताब गंभीर
Sidhi जिले के ग्राम खड्डी से एक बेहद सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार को निशाना बनाते हुए पहले गाली-गलौज, फिर घर में आगजनी और उसके बाद जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में सद्दाम हुसैन और उनका भतीजा मेहताब गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
पीड़ित सद्दाम हुसैन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात मोहम्मद रशीद, मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद रफीक और शमसेर एकजुट होकर उनके घर पहुंचे। पहले सभी आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू की, फिर अचानक उनके घर में आग लगा दी। आग लगने के दौरान घर के भीतर सभी लोग मौजूद थे, जिससे जान का बड़ा खतरा पैदा हो गया।
सद्दाम के अनुसार, किसी तरह जान बचाकर जब वे और उनके परिजन घर से बाहर निकले, तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में सद्दाम हुसैन और उनके भतीजे मेहताब को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।
इस मामले में Sidhi जिले के खड्डी चौकी प्रभारी नीरज साकेत ने बताया कि मारपीट की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी और कानून के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। अब सभी की नजरें पुलिस की आगामी कार्रवाई और आरोपियों पर होने वाले सख्त कदमों पर टिकी हुई हैं।
